भोयना में त्रि-दिवसीय मानसगान सम्मेलन का शुभारंभ, विभिन्न विकास कार्यो का हुआ लोकार्पण
छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली स्थान महत्वपूर्ण - ओंकार साहू
मानस मंडली भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कर रही काम – शरद लोहाना
धमतरी । धमतरी विकासखंड के ग्राम पंचायत भोयना में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी त्रि-दिवसीय मानसगान सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसके दीप प्रज्वलन कार्यक्रम के अवसर पर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य एवं प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया जिसके मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीषा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, घनश्याम साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, आकाश गोलछा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर, सरिता यादव सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, देवंतीन सोनवानी सरपंच ग्राम पंचायत भोयना, अशोक देवांगन उपसरपंच ग्राम पंचायत भोयना उपस्थित रहे। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सहित दुनिया में रामायण का मंचन एवं मानसगान के जरिए आराध्य देव श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना की जाती है छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती है यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि रामायण मानस मंडली भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है. यहां ग्राम वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसके पूर्ण होने से लोहा में उत्साह है। इस दौरान मायन ध्रुव देवेन्द्र कुमार साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, डोकेश्वर ध्रुव, राधा बाई नेताम, श्रीमति उर्मिला ध्रुव, दुर्गा धुव, भारती ध्रुव, रोहिणी खुंटे, प्रेमीन साहू, गीतेश्वरी साहू, नर्मदा यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।