शिव सर्व शक्तिमान व सर्व विद्यमान तथा परमात्मा हैं – कविता योगेश बाबर
बोरिदखुर्द में जिपं वन सभापति के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई कलश यात्रा
धमतरी। महाशिवरात्रि पर ग्राम बोरिदखुर्द आदिवासी समाज के तत्वावधान में कलश यात्रा एवं हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में हुआ समाज की महिलाओं द्वारा एक ही रंग की साड़ी धारण कर सिर पर कलश लेकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर गांवों में भ्रमण किया गया जिसका जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि आदिवासी समाज एक ऐसा समाज है जो आदिकाल से इस धरती पर निवासरत है व जल जंगल और ज़मीन के संरक्षक के रूप में इस धरती की सेवा करते चला आ रहा है आदिवासी समाज अपनी संस्कृति व परंपरा के लिए भी जाना जाता है उन्होंने समस्त समाज जनो व ग्रामवासियों को महा शिवरात्रि पर्व की बधाई दी।
उन्होने कहा कि भगवान शंकर जिन्हें हम भोलेनाथ के नाम से जानते है वो एक लोटा जल से ही प्रसन्न हो जाते है तथा भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं कार्यक्रम के इस अवसर पर गोविंद राम मंडावी सेवक राम नेताम रामजी मरकाम यादव राम नेताम मन्नु राम मंडावी बसंत नेताम व समाज के बड़ी संख्या में सदस्य गण व ग्राम वासी उपस्थित थे।