मानस कथा हो या अन्य धार्मिक अनुष्ठान घर पर दीप जलाकर प्रभु को करें स्मरण : रंजना साहू
मंचस्थ मानस मंडली राम कथा बखान कर क्षेत्र को श्रीराममय कर देते हैं : भगत यादव
धमतरी- गृह ग्राम बिरेतरा में दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.प्रथम दिवस में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई।आयोजक समिति के द्वारा श्रीमती रंजना साहू, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष भगत यादव, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यापारी नरेंद्र साहू का श्रीराम गमछा पहनाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया. पूर्व विधायक रंजना साहू ने आगे कहा कि प्रतिवर्ष देशवासी भगवान श्री राम के 14 वर्ष वनवास पूरा कर जब अयोध्या वापस आए, इस उपलक्ष्य में दीपोत्सव मनाया जाता है, किंतु इस वर्ष 550 वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 के दिन हुआ उस दिन पुनः देशवासी हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाई गई जो की ऐतिहासिक है। भाजपा वरिष्ठ भगत यादव ने कहा कि श्री रामचरितमानस कथा जीवन उद्धारक ग्रंथ है, छत्तीसगढ़ में मानस कार्यक्रम धारा प्रवाह की ओर चल रहा है। मंचस्थ विभिन्न मंडलीय कथाओं के माध्यम से प्रभु श्रीराम जीवन चरित्र कथा को दर्शक दीर्घा को परोसकर पूरे क्षेत्र को राममय कर देते हैं। मानस मंच में मुख्य रूप से ग्राम पंचायत सरपंच उषा भीखम साहू, उप सरपंच डॉ वीनेश्वर साहू, उत्तम साहू, सुशील साहू, सिरासिंह साहू ग्राम पटेल, नूतन कुमार साहू, अलख राम सेन, पारथ राम साहू, कल्याणी साहू, कामिनी साहू, टिकेश्वरी चिंताराम साहू, रामखिलावन साहू, मिलऊ राम तारक आदि उपस्थित रहे।