आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने रैली, स्वीप रंगोली, नववधु का सम्मान कर किया मतदाताओं को जागरूक
धमतरी । विधानसभा चुनाव के तहत मतदान का दिन जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है, वैसे वैसे जिले में मतादाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने गतिविधियां भी लगातार हो रही हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र सांकरा, बाजार कुर्रीडीह, कांटा कुर्रीडीह, खिसोरा, बेलरगांव, बिरगुड़ी, कुम्हड़ा की कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ द्वारा गांवों, कस्बों, मोहल्लों में रैली निकालकर, गरबा कार्यक्रम, स्वीप रंगोली, नारा और स्लोगन के जरिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नववधु मतदाताओ का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में गांवों के गणमान्य नागरिक, किसान, खेतिहर मजदूर, आंगनबाड़ी में आनेवाली गर्भवती, शिशुवती महिलाएं सहित बच्चो के पालक उपस्थित थे।