भूपेश सरकार के प्रत्येक योजनाओं से प्रदेशवासी लाभांवित हुए है -आनंद पवार
आनंद पवार फैंस द्वारा निकाली गई न्याय योजना, गौरव यात्रा, की गई अखंड ज्योति स्थापित
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिय संचालित विभिन्न न्याय योजनाओं की गौरव यात्रा धमतरी की आराध्य मां विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर से निकाली गई। इस दौरान आनंद पवार फैन्स और आम जनता ने मुख्यमत्री का अभार व्यक्त किया। आनंद पवार फैंस द्वारा न्याय योजना गौरव यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को झांकी के रूप में प्रस्तुत किया गया, जिनमें मुख्य रूप से राम वन गमन पथ, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राष्ट्रीय रामायण महोत्सव, श्री बजरंग बली अखाड़ा प्रोत्साहन योजना, छतीसगढिय़ा ओलंपिक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, बिजली बिल हाफ योजना, राजीव युवा मितान कल्ब, मुख्यमंत्री मितान योजना के पोस्टर बनाए गए थे, रैली शहीद वीर नारायण सिंह सामुदायिक भवन से शुरू की गई, जहाँ शहीद वीर नारायण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
रैली की शुरुआत में बैलगाड़ी रखा गया, इसके बाद राम वन गमन पथ की झांकी और भगवान राम दरबार की तस्वीर के साथ अखंड ज्योति स्थापित की गई धमतरी के त्रिवेदी महाराज ग्रुप द्वारा चलित वाहन में सुंदर कांड का पाठ शुरू किया गया, जो रैली के अंत तक चला। इसके साथ-साथ झांकी के रूप में रेलापाटा, आदिवासी वेशभूषा, सुआ नृत्य, अखाड़ा दल, राउत नाचा भी शामिल था।
युवा नेता आनंद पावर ने बताया कि राहुल गांधी के विचारों के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छतीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनते ही किसानों का कर्ज कुछ घण्टो में ही माफ़ कर दिया गया था, इसके अलावा पूरे देश में सबसे अधिक मूल्य में धान खरीदने वाली सरकार के रूप में जानी जाती है, छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना ने कीर्तिमान स्थापित किया है। इस योजना को न केवल कई राज्यों ने अपने यहाँ लागू किया है, बल्कि विदेशों में भी इसकी तारीफ़ हुई है।
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए राजीव युवा मितान क्लब जैसी योजना पूरे देश मे युवाओ को जोडऩे वाली बेहद अनूठी योजना है। इस कार्यक्रम में राज्य जीव जंतु बोर्ड के सदस्य मदनमोहन खंडेलवाल, नगर निगम एल्डरमेन सूर्याराव पवार, जनपद सदस्य ब्रजेश जगताप, जिपं सभापति कविता योगेश बाबर, जिला कांग्रेस महामंत्री आलोक जाधव, वरिष्ठ कांग्रेसी हरमिंदर छाबड़ा, पार्षद दीपक सोनकर, कमलेश सोनकर, सोमेश मेश्राम, सूरज गहरवाल, जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव गौतम वाधवानी, गुरु गोपाल गोस्वामी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर, कांग्रेस आई टी सेल जिलाध्यक्ष तुषार जैस, तोगु गुरूपंच, देवेंद्र देवांगन आदि शामिल हुए।