महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के योगदान को देश सदा याद रखेगा- गोविंद साहू

धमतरी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भखारा ,कुरूद,मगरलोड के तत्वाधान में ग्राम मेघा से भखारा तक भरोसा यात्रा आयोजित किया गया था। जिसमे क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति गोविंद साहू शामिल हुए। भरोसा यात्रा के माध्यम से जिपं सदस्य गोविंद साहू ने कहा छत्तीसगढ़ की के भूपेश बघेल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का कार्य किया तथा 15 साल के भाजपा सरकार के काले कारनामों को जनता के सामने रखा। देश सदैव ही गांंधी जी व शास्त्री जी के बलिदानों को याद रखेगा। इस भरोसा यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं -जैसे नरवा, गरवा, घुरवा ,बाड़ी योजना ,2800 मूल्य पर धान खरीदी, 20 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी, राजीव गांधी नयाय योजना ,राजीव गांधी मितान क्लब योजना, आदि महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचने का कार्य किया है।
