छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षक व माता-पिता अग्रणी भूमिका निभाते हैं : रंजना साहू
संकुल केंद्र शिव सिंह वर्मा विद्यालय में किया गया मेगा पीटीएम का आयोजन
धमतरी। शिव सिंह वर्मा संकुल में संकुल स्तरीय मेगा पी. टी. एम. पालक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन प्राचार्य श्रीमती बी. मैथ्यू के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक धमतरी शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संगीता जगताप अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धमतरी ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुमिता पंजवानी ,वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर एवं जिला प्रशासन द्वारा नोडल अधिकारी के रूप में मनोज लारिया वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि रंजना साहू ने पालकों से कहा की छात्र हित में पालक को यह पूरा अधिकार है कि वह विद्यालय आकर शिक्षक से अपने बच्चों की संपूर्ण प्रगति के बारे में जान सके, साथ ही प्रति दिवस अपने बच्चों से विद्यालय में हुए दिनचर्या की जानकारी लेकर बच्चों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना भी माता-पिता का अधिकार है।
विद्यालय समय पर शिक्षक बच्चों को ज्ञान वर्धन जानकारी पुस्तकीय ज्ञान के साथ देते हैं। ए. पी साहू व्याख्याता ने पालकों को शिक्षा जगत से जुड़े शासन की तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी पालकों को दी। कार्यक्रम में अनिल लछवानी उपसंचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ,श्रीमती मंजू लछवानी विशेष रूप से आमंत्रित रहे जिनके सुपुत्र यश लछवानी मेधावी छात्र का सम्मान भी कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा किया गया। मेगा पी टी एम के कार्यक्रम में संकुल के समन्वयक राजेश कुमार मनवानी सहित प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के समस्त शाला विकास समिति के अध्यक्ष, सदस्य, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्रीमती सीमा चौबे, श्रीमती रुक्मणी सोनकर, श्रीमती नीतू त्रिवेदी, कुलेश सोनी , मिथलेश सिन्हा, दीपक लोंधें ने भी सहभागिता दी । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शिव सिंह वर्मा संकुल के प्रभारी प्राचार्य एन के गजेंद्र ने किया।