दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जीता जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट
धमतरी। मिनी स्टेडियम, धमतरी में मेनोनाइट स्कूल द्वारा जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। धमतरी जिले के विभिन्न विकास खंड के कई स्कूलों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया जिसमे कुरूद,नगरी और धमतरी के खिलाड़ी शामिल थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल धमतरी के छात्र अंडर-14 और अंडर-19 श्रेणियों में चयनित होकर जोनल स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चुने गए। कक्षा 11वी के विभोर मेहता और कक्षा 12 वी के फैनिस ध्रुव धमतरी जिले से अंडर-19 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए। कक्षा 8वी के अभिजीत चौबे और खेमेन्द्र मंडावी अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए चयनित हुए। अंडर-14 और अंडर – 19 जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट 12 अगस्त को कसडोल, बलोदा बाजार में आयोजित किया जाएगा।
मैच के दौरान खेल शिक्षक श्री शुभम छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे। स्कूल प्राचार्य संजीव सिंह चौहान ने कहा, हमारे छात्रों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर हमें अत्यंत गर्व है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं और विश्वास करते हैं कि वे अपनी खेल प्रतिभा से जिले का नाम रोशन करेंगे।