असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने साहिल अहमद
आटो यूनियन के सदस्यों व कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई
धमतरी। अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में जिला स्तर पर विभिन्न नियुक्तियां की गई है। केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उदित राज द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक बोरकर को इन नियुक्तियों की जानकारी पत्र के माध्यम से मिली। जिसमें धमतरी जिलाध्यक्ष के रूप में धमतरी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष साहिल अहमद को धमतरी जिलाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है। जिस पर उन्होंने केकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर उदित राज, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक बोरकर एवं पूर्व पीसीसी सचिव आनंद पवार का आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि वे पार्टी द्वारा मिले इस नए दायित्व को पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना शत प्रतिशत देकर निर्वाह करेंगे।
वे असंगठित कामगार और कर्मचारियों की हक की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उन्हें होने वाली समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।इस नियुक्ति पर उन्हें कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, पार्षदगण राजेश पाण्डये,दीपक सोनकर, सोमेश मेश्राम, सूरज गहरवाल,ममता शर्मा,नीलू रितेश पवार, पूर्णिमा गजानंद रजक,एनएसयूआई महासचिव गौतम वाधवानी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी,युका विस अध्यक्ष हितेश गंगवीर,प्रकाश पवार पूर्व जिलाध्यक्ष गुरु गोपाल गोस्वामी,आईटी सेल लोस अध्यक्ष तुषार जैस, आईटी सेल जिलाध्यक्ष गीतराम सिन्हा पंकज देवांगन,मोहित पवार,तोगु गुरूपंच, आर्यन चंदेल,दिनेश यादव, ऋषभ ठाकुर,राहुल गुप्ता, विक्रांत साहू, जीतू रजक, शशांक साहू, प्रकाश रजक, अजय पटवा, योगेश मेहर, दोमेश साहू, राजू चौधरी, सातम सिंह राजपूत, हर्षित भाई, परवेज भाई,अन्नू ,सलीम,राहुल गायकवाड, संतोष अहिरवार, शाहिद, राजू ,समद खान सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ऑटो यूनियन के सदस्यों ने बधाई दी।