जलग्रहण मिशन के माध्यम से किसानों को मिल रही है विशेष सुविधाएं – तारणी चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा जल ग्रहण विकास परियोजना मगरलोड जिला धमतरी के अंतर्गत जल ग्रहण समिति ग्राम रांकाडीह (मधुबन) के प्रवचन हॉल में उत्पादन प्रणाली मद अंतर्गत कृषि उपकरण यंत्रों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यत: बैटरी स्पीयर 200 स्प्रिंकलर पाइप 60 सेट, पानी पंप पेट्रोल 20 नग का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में कुरुद विधानसभा के सक्रिय जनप्रतिनिधि मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती तारणी नीलम चंद्राकर जिपं सभापति ने कहा कि जबसे भूपेश बघेल की सरकार बनी हैं तब से मात्र किसान और मजदूर सहित सभी वर्गो के हित में ही काम हुए है जिसका डायरेक्ट लाभ सभी प्रदेश की जनता को मिल रहा है।
जलग्रहण मिशन योजना से किसानों की सिंचाई व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम में और क़ृषि यंत्रों के माध्यम से डायरेक्ट किसानों को भरपूर लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सुश्री कांति कंवर जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती ज्योति दिवाकर ठाकुर अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्रीमती कुसुम लता साहू जिला सदस्य, दानी पाल जनपद सदस्य, रांकाडीह की सरपंच श्रीमती खेमलता साहू , परियोजना क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच गण तथा परियोजना अधिकारी राकेश जोशी, अशोक नेताम यांत्रिकी, मेनका भारद्वाज, समूह विकास आदि की उपस्थिति में सामग्री वितरण कार्यक्रम संपादित किया गया।