Uncategorized
सामूहिक सहभागिता से 3 सितंबर को मनाया जाएगा तुलसी दास का जन्मोत्सव
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। मानव शक्ति केंद्र खैरा के अंतर्गत 14 गांव का अध्यात्मिक समूह ,समस्त रामायणी ,मानस पाठक एवं रामायण मंडली के सदस्यों को आमंत्रित कर लोकेश्वर सिन्हा की अध्यक्षता में एवं अवध राम साहू की उपस्थिति में 3 सितंबर को भालुझुलन में सामूहिक सहभागिता से तुलसी दास का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।