विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से नगर पंचायत को मिली विकास की सौगात
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से कुरूद नगर पंचायत को एक और विकास कार्य की सौगात मिली है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से 1 करोड़ 28 लाख 46 रुपए की स्वीकृति दी गई है। वार्ड क्रमांक 15 के लोकल नाले के रेनोवेशन एवं पिचिंग कार्य महानदी मैन कैनाल से एनएच 30 तक किया जाना है। विदित हो कि कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर क्षेत्र के विकास को लेकर सदैव समर्पित रहे हैं। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक रहे लेखराम साहू ने ना ही विधायक निधि से कोई कार्य करवाया और विपक्ष के नेता होने के चलते बजाय विधानसभा अथवा नगरीय प्रशासन विभाग से नगर विकास कोई प्रयास नहीं किया। विदित हो कि चाहे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के साथ विपक्षी दल के उत्कृष्ट विधायक का खिताब हो या छत्तीसगढ़ की जोगी सरकार के दमनकारी काल के बावजूद कुरूद नगर व क्षेत्र के विकास के प्रति समर्पित विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा की रमन सरकार के 15 सालो के स्वर्णिम काल में कुरूद विधानसभा में विकास की कई इबारते लिखी है। प्रदेश पूर्व मंत्री निरजन सिन्हा श्याम साहू, मालकराम साहू वीरेंद्र साहू गोकरण साहू हरखचंद जैन आनंद यदु होरी लाल साहू पुष्पेंद्र साहू कुलेश्वर चंद्राकर हरिशंकर सोनवानी कृष्णकांत साहु अनुराग चंद्राकर आदर्श चंद्राकर भारत भूषण पंचायन इकबाल रोशन निर्मलकर भारती पंचायन अनसुय्या साहू धनेश्वरी निर्मलकर शीतल नागरची चमेली साहू भूमिका सिन्हा नंदनी साहू कीर्ति साहू लोकेश साहू कमलेश चंद्रार्क भारती बैस कविता चंद्राकर जिज्ञासा सिन्हा कमलेश रेड्डी सत्यप्रकास सिन्हा भूपेंद्र सिन्हा हिमांशु साहू केशव चंद्राकर खेमराज सिन्हा गोपाल बैस भगवती यादव मिथलेश बैस दिलीप टंडन हिमांशु साहू किशोर कुर्रे राहुल बंधेकर विक्रम, राकेश, सुनील, विनोद, हिमांशु, रवि, आदि ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयासो से विकास के नक्शे पर छग में कुरुद विधानसभा अपनी चमक बिखेर रहा है
उल्लेखनीय है कि विधायक अजय चन्द्राकर कुरुद क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध है। विपक्ष में होने के बाद भी कुरुद विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति उन्होने थमने नहीं दी। बुनियादी सुविधाओं रोड़, सड़क, बिजली, पानी के अतिरिक्त विकास के बड़े कार्यो को भी उन्होने स्वीकृति दिलाई है। जिससे विकास के नक्शे पर छग में कुरुद विधानसभा अपनी चमक बिखेर रहे है। बता दे कि विधायक अजय चन्द्राकर क्षेत्र में निरंतर सक्रिय है। विकास के अतिरिक्त जनहित के मुद्दो पर सुख दुख के मौके पर भी उनकी सक्रियता रहती है। क्षेत्र में विकास पुरुष के रुप में श्री चन्द्राकर की पहचान बन चुकी है।