हॉकी में राष्ट्रीय स्तर के लिए हिमांशी नेताम का चयन
धमतरी। पूर्व माध्यमिक शाला सलोनी विकासखंड नगरी से कुमारी हिमांशी नेताम का 14 वर्ष से कम आयु वर्ग में छत्तीसगढ़ बालिका हॉकी टीम के लिए चयन हुआ है । यह प्रतियोगिता ग्वालियर ( मध्य प्रदेश ) में 28 दिसम्बर से 1 जनवरी तक आयोजित होगी। इससे पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कोचिंग कैंप रायपुर में 24 से 26 दिसम्बर तक कैंप में भाग लेगी तत्पश्चात वहां से राष्ट्रीय स्तर हॉकी प्रतियोगिता के लिए ग्वालियर (मध्य प्रदेश) के लिए रवाना होगी, इससे पहले इसकी राज्य स्तर प्रतियोगिता रायपुर में आयोजित था जिसमें रायपुर जोन की तरफ से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन हुआ है । इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता ध्रुव, भाजपा नेता वामन देव साहू, जनपद सदस्य शैलेंद्र साहू ,सरपंच नरेश दीवान ,संस्था के प्रधान पाठक जे.आर .नेताम,शिक्षक नटवरलाल कनोजे, भूपेंद्र कुमार धुर्वे ,श्रीमती मीना सांभाकर, रवि शंकर साहू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यह जानकारी उनके कोच हेमलाल सिंह सिन्हा ने दी है।