महारानी दुर्गावती के शौर्य पराक्रम शहादत को पूरा भारत नमन करता है : डीपेंद्र साहू
धमतरी। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा अद्म्य साहस की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उनके शहादत को नमन करते हुए गोकुलपुर वार्ड में रानी दुर्गावती की प्रतिमा में माल्यार्पण करने के लिए डीपेंद्र साहू माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनकी शहादत को नमन करते हुए डीपेंद्र साहू ने वीरांगना रानी दुर्गावती को अदम्य साहस एवं शक्ति का प्रतीक बताते हुए कहा कि जहां आज के आधुनिक युग में महिलाएं नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वहीं महारानी दुर्गावती का इतिहास स्वर्णिम अदम्य साहस कि प्रतिक मानी गई है, जिनके त्याग, साहस एवं बलिदान को आज भी देश सम्मान के साथ याद करते है। महारानी दुर्गावती के शौर्य पराक्रम शहादत को पूरा भारत नमन करता है। वीरांगना रानी दुर्गावती का माल्यार्पण करने मुख्य रूप से जीवराखन लाल मराई जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, कमल नारायण ध्रुव कोषाध्यक्ष, महेश कुमार रावते कार्यकारी अध्यक्ष, शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष गोंड समाज, जयपाल ठाकुर तहसील अध्यक्ष, कृष्णा नेताम मुड़ादार, अनिता ठाकुर महिला प्रभाग जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज, मानसिंग मरकाम मुड़ादार, डालूराम सचिव, गोपीचंद नेताम संरक्षक, देवानंद नेताम परिक्षेत्र अध्यक्ष सलोनी, हेमंत ध्रुव, बंटी मरकाम, हरिशंकर मरकाम, सुरेन्द्र राज, डा. आनंद राम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में समाजिक बंधुजन उपस्थित रहे।