Uncategorized
फिरोज खान होगें धमतरी विधानसभा से जनता कांग्रेस छग जे के प्रत्याशी
धमतरी । जनता कांग्रेस छग जे द्वारा प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की गई है जिसमें 8 विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित किये गये है। जिनमें धमतरी विधानसभा से मोहम्मद फिरोज खान व सिहावा विस से कांशी राम गोड़ को प्रत्याशी बनाया गया है। बता दे कि फिरोज खान द्वारा पूर्व में ही नामांकन खरीदा जा चुका है। सालों से जनता कांग्रेस छग जे में सक्रिय है। ऐसे में उन्हे विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने की जवाबदारी सौंपी गई है।