विधायक ने सांकरा में किया भवन निर्माण का लोकार्पण व भूमिपूजन
धमतरी। आदिशक्ति जरही माता की पावन भूमि ग्राम सांकरा में विधायक निधि से स्वीकृत साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत सतनामी समाज समुदायिक भवन निर्माण कार्य का लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू संघ जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला उपस्थिति रही। विधायक ने कहा कि सभी समाज संगठित होकर निरंतर शिक्षा स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। साहू समाज अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने निर्माण कार्यों की समाज जनों को बधाई दिए। जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला अपने निज ग्राम सांकरा में निर्माण करो की स्वीकृति के लिए विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम मुख्य रूप से सरपंच पार्वती ध्रुव, पुराणिक राम साहू, समाज वरिष्ठ मोतीराम साहू, तीजू राम साहू, दीनाराम साहू, ओम प्रकाश साहू, धनेंद्र साहू, पालकेश्वर, भिखूराम सोनवानी, रामेश्वर कोर्राम, प्रमोद कुमार बंजारे, कोमल सिंह नेताम, यशोदा, कला बंजारे, राजेंद्र कुमार साहू, बिंदा साहू, शांति बनपेला, तनु राम ध्रुव, धनेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व समाज जन उपस्थित रहे।