कैरियर निर्माण में गणित विषय की महत्वपूर्ण भूमिका -डॉ. मंजूषा साहू
निशुल्क कोचिंग व कैरियर गाइडेंस साहू समाज की अनुकरणीय पहल
धमतरी- नि: शुल्क क्लास कोचिंग का रविवार को साहू समाज झिरिया परीक्षेत्र द्वारा हाई स्कूल देवपुर मे आज प्रारंभ हुआ जिसमे लगभग 80 विद्यायार्थियो ने पंजीयन फार्म जमा किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला साहू संघ उपाध्यक्ष तोरण साहू तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गोपाल राम साहू सचिव टीका राम साहू परीक्षेत्र अध्यक्ष डेरहू राम साहू उपाध्यक्ष रोशन साहू रघुनाथ साहू कोषाध्यक्ष कांशी राम साहू,सहसचिव मिनेश कुमार साहू , खोवाराम पटवारी, व्यापारी अध्यक्ष चन्द्रहास साहू , रामेश्वर साहू एंव परीक्षेत्र झिरिया के गौरव के. पी. साहू प्राचार्य शा. हाई स्कूल देवपुर डॉ गणेश प्रसाद साहू व्याख्याता डॉ मंजूषा साहू व्याख्याता व समस्त शिक्षक गण के गरिमामय उपस्थिति में माँ सरस्वती, मां भारती, मां कर्मा के पूजन वंदन पश्चात सबसे पहले स्वागत उदबोधन डेरहु राम साहू ने कहा बच्चो को कोचिंग करवाने पालक हजारो रुपये खर्च करते है लेकिन हमारे साहू समाज द्वारा निः शुल्क कोचिंग सेंटर खोला गया जिसमें सर्व समाज के बच्चे आकर शिक्षा ग्रहण करेंगे उन्होने कहा कि पहले गर्मी छुट्टी मे बच्चे नानी नाना के घर जाकर समय व्यतीत करते थे गर्मी का समय बेफिजुल निकल जाता था , हर बच्चों के लिए समय बहुत कम है इस कारण ऐसा आयोजन करने के लिए हम समाज के पदाधिकाररियो का दायित्व बनता है सभा में उपस्थित के. पी. साहू प्राचार्य ने कहा कि पढाई में रूचि रखने वाले बच्चो के उच्चस्तरीय शिक्षको का व्यवस्था किया जायेगा.मनोवैज्ञानिक गजानंद साहू ने बच्चो को कहा कि निःशुल्क कोचिंग क्लास एक सुनहरा अवसर है जिसमें बच्चे अपने चारों अधिकारो से परिचित होते हैं जीवन जीने का अधिकार विकास का अधिकार स्वयं का सुरक्षा संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार उन्होंने कहा कि बच्चे 9 वीं कक्षा से ही कैरियर की दिशा की ओर बढ़ने लगते है उसे गाइडेंस की जरूरत होती है ।इस कार्यक्रम में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि हमारे साहु समाज का संगठन बहुत बड़ा संगठन है जहा के लोग सभी समाज के बारे मे सोचते है। साहू समाज द्वारा समय समय पर ऐसे ही ऐतिहासिक व रचनात्मक कार्य किया जाता है जिसमे सभी वर्गो का भलाई होता रहा है. आज प्रथम दिवस प्रथम दिवस में डॉ मंजूषा साहू व्याख्याता ने गणित विषय के डर भय को सरलतम रूप से समझाया तथा गणित के आधारभूत सिद्धांत गुणा भाग जोड़ घटाना को सरल तरीके से बच्चों को समझाया।कैरियर गाइडर शिक्षक भुनेश्वर साहू ने कहा कि हर बच्चा बचपन से ही सत्य का पहचान करना चाहता है बिना गाइडेन्स के मार्ग भटक जाते हैं लेकिन आज समाज के लोगो द्वारा ऐसे कार्य योजना बनाकर बच्चों को जीवन शैली जीने का तरीका बताया जा रहा है । गणेश प्रसाद साहू ने बच्चों से आग्रह किया कि प्रतिदिन अपनी उपस्थिति पेन व कॉपी के साथ प्रदान करें व अपनी शंका का समाधान कर उच्च लक्ष्यो को प्राप्त करें कार्यक्रम के आभार प्रदर्शन उपाध्यक्ष रोशन साहू ने किया।