गर्मी के चलते उद्यानो से नदारद है बच्चे, मोबाईल, टीवी में बीत रहा समय
पड़ रही भीषण गर्मी, पारा हुआ 42 डिग्री पार, सुबह शाम भी तेज धूप व गर्म हवाओं से हलाकान हुए लोग
धमतरी। गर्मियों की छुट्टियों में स्कूली बच्चें सुबह शाम उद्यानों में उछल कूद करते नजर आते थे। लेकिन इस बार यह नजारा नजर नहीं आ रहा है। दरअसल वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण बच्चे ज्यादातर समय घर के भीतर ही बीता रहे है। शहर के कई वार्डो में गार्डन बनाये गये है। जहां सुबह शाम बच्चें बुजुर्ग व सभी वर्ग के लोग पहुंचते है। गर्मियों की छुट्टियों में इन गार्डनों में स्कूली बच्चों की भीड़ बढ़ जाती है। लेकिन इस बार गर्मी से हलाकान होने के कारण गार्डनों में भी वीरानी नजर आती है। भीषण गर्मी पड़ रही है हीटवेट का असर है। सुबह से ही धूप चुभने लगती है। तेज धूप के कारण हवाये भी सुबह से गर्म हो रही है। दोपहर में तो धूप व गर्म हवायें शरीर में जलन का अहसास कराते है। शाम को भी कोई विशेष राहत नहीं मिल रही है। शाम चार बजे के बाद भी गर्मी कम नहीं हो रही। उद्यानों में शाम को बच्चे उमस और गर्म हवाओं के कारण नहीं पहुंचते कुछ बच्चे जो उद्यान आते है चंद मिनटो में ही पसीने से तरबतर हो जाते है। इसलिए बच्चे घर पर ही अपनी गर्मियों की छुट्टियां बीता रहे है। ज्ञात हो कि आधुनिकता के दौर में बच्चे भी आधुनिक हो गये है।
बच्चे मोबाईल, टीवी, कम्प्युटर मे ज्यादा समय बीता रहे है। मोबाईल, कम्प्युटर पर फिल्म देखना सोशल मीडिया, रील्स देखना, इंटरनेट में समय बीताना रोजाना की दिनचर्या हो गई है। इसके अतिरिक्त गेम खेलने ज्यादा समय दे रहे है। हालांकि मोबाईल टीवी, कम्प्युटर में ज्यादा समय बीताना बच्चों की शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अच्छा नहीं होता है। इससे शारीरिक विकास तो अवरुध होता ही है साथ ही मानसिक विकास भी प्रभावित होता है। घर पर ही रहकर इंडर गेम्स में पूरा दिन बीताने के कारण बच्चों में मोटापा की समस्या आती है। साथ ही मोबाईल टीवी, कम्प्युटर में ज्यादा समय देने पर आंखे भी कमजोर होती है।
कुछ नया सीखने में लगाये समय
गर्मी के छुट्टियां को सिर्फ खेल खेल में बीताने से बेहतर है कि इस समय को कुछ नया सीखने, क्रिएटिव बनने में लगाये। गर्मी के मौसम में कई संस्थाओं द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया जाता है। जिनमें बच्चों की रुचि अनुसार कोर्स कराया जाता है। यह ज्ञानवर्धक होने के कारण ही बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम भी करती है। नये आर्ट सीखना, नई नई जानकारियां लेना, रुचि अनुसार घर पर भी नई चीजों का निर्माण करना आदि से गर्मियों की छुट्टियों को सार्थक बनाया जा सकता है।