Uncategorized
बेहतर निकासी व्यवस्था के लिए हो रही बड़े नालो की सफाई
धमतरी। बारिश के मौसम में शहरवासियों को निकासी समस्या से जूझना पड़ता है। इसे लेकर निगम प्रशासन ने अभी से इसकी तैयारी शुरु कर दिया है। इसके तहत निकासी व्यवस्था बनाने इन दिनो निगम अमला जुटा हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारी मो. शेर खान ने बताया कि आयुक्त के निर्देश एवं उपायुक्त के मार्गदर्शन में आउटर के बड़े नालो की सफाई की जा रही है। ताकि बारिश के मौसम में बेहतर निकासी हो सके। सफाई कार्य में जेसीबी का भी उपयोग किया जा रहा है। इसके माध्यम से कुछ जगह के नाला जो मिट्टी एवं खरपतवार से पट गये थे। उसे गंभीरता पूर्वक सफाई किया जा रहा है। ताकि शहरवासियों को बारिश के मौसम में निकासी समस्या से राहत मिल सके।