शिव महापुराण हेतु सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा का 15 मई को होगा कुरुद आगमन
शोभायात्रा एवं स्वागत की तैयारी में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र चंद्राकर की अगुवाई में जुटे लोग
मूलचंद सिन्हा
धमतरी। अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता, भगवत भूषण, शिव भक्त प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले का 15 मई को कुरूद नगर में आगमन हो रहा है। शोभायात्रा एवं स्वागत की तैयारी में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, प्रकाश शर्मा, भूपेंद्र चंद्राकर की अगुवाई में लोग जुटे हैं। कमलादेवी श्रीधर शर्मा और जनसमर्पण सेवा संस्था दुर्ग आदि के विशेष प्रयासों से मां चंडी की नगरी कुरूद में शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा की तैयारियां जोरों पर है। 16 मई से कुरूद नगर में प्रारंभ होने जा रही इस शिव महापुराण कथा को ख्यातनाम शिव महापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले शिवभक्तो को सुनाएंगे। पंडित प्रदीप मिश्रा का आगमन 15 मई की दोपहर कुरूद नगर हो रहा है। इस महापुराण कथा कार्यक्रम समिति के प्रमुख भूपेंद्र चंद्राकर ने बताया पंडित प्रदीप मिश्रा 15 मई को दोपहर तीन बजे सांधा चौंक कुरूद पहुचेंगे। उनका कुरूद नगर के समस्त जन द्वारा सांधा चौक, संजय नगर, कारगिल चौक, सरोजिनी चौक, पुराना बाजार चौक थाना रोड चंडी मंदिर तक भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसके पश्चात पंडित प्रदीप मिश्रा मां चंडी मंदिर दर्शन और उसके पश्चात समापन जलेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाकर करेंगे। जिसमें नगर एवं क्षेत्र के समस्त शिवभक्त, धर्मप्रेमी आमंत्रित हैं।