विधायक ओंकार साहू नें पीपरछेड़ी (गागरा ) में किया सामुदायिक शेड निर्माण का भूमिपूजन
धमतरी । विधायक ओंकार साहू ने ग्राम पीपरछेड़ी की बहुप्रतिछित मांग को स्वीकारते हुए ग्राम पीपरछेड़ी में उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणों के साथ विधि विधान से शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। विधायक ओंकार साहू ने कहा कि ग्राम पीपरछेड़ी के ह्रदय स्थल में टीन शेड के निर्माण से यहां पर सभी प्रकार धार्मिक, समाजिक, नुक्कड़ सभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम सुचारु रुप से सम्पन्न होगें े उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि जनता के सेवा के लिए बनाय जाते है उन्होंने कहा आने वाले समय में पीपरछेड़ी के और भी बहुत सारे मांग है जिसे क्रमबद्ध रुप से पूरा करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा विधायक अपनें निधि का सदुपयोग करते हुए आपके ग्राम के लिए 10 लाख का टीना शेड दिया है। इस दौरान सरपंच पीपरछेड़ी दुलेश्वरी भागीरथी निर्मालकर ,दिनेश सिन्हा सरपंच खरतुली , दिनेश साहू पूर्व सरपंच , उमराव साहू , जागेश्वर साहू पूर्व सरपंच, भागीरथी निर्मलकर, बलाराम बंजारे , मुलेश्वर यादव, नारायण साहू, हेमलाल बंजारे आदि उपस्थित रहें।