राधाकृष्ण भवन में महिला मानस सम्मान समारोह कल
धमतरी । भगवान शिव के पवित्र माह सावन के अधिकमास पुरूषोत्तम माह में धमतरी क्षेत्र के समस्त महिला मानस मंडली एवं बालिका मानस मंडली का सम्मान समारोह का आयोजन धर्मप्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा द्वारा 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से श्री राधाकृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन विवेकानंद नगर धमतरी में आयोजित किया गया है। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार होंगे। अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री कविन्द्र जैन करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक भाजपा के वरिष्ठ नेता आकाश शर्मा होंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की गई है। गौरतलब है कि पंडित राजेश शर्मा समाज के हर तबके के सम्मान का बीड़ा उठाया है। अभी तक मितानिन, पत्रकार, स्वच्छता दीदी, डॉक्टर, चार्टड अकाउंटेट, मानस मंडलियो का सम्मान किया जा चुका है। महिला मानस सम्मान समारोह भी इसी की एक कड़ी है।