निर्माणाधीन कोलियारी खरेंगा मार्ग की दुर्दशा पर संघर्ष समिति आक्रोशित ग्रामीण करेंगे आंदोलन
सड़क निर्माण एजेंसी की लापरवाही व लेटलतिफी का खामियाजा भुगत रही है जनता -: दयाराम साहू
धमतरी। कोलियारी खंरेगा दोनर जोरातराई निर्माणधीन 32 किलोमीटर सड़क पर दोनों तरफ खोदे गए गड्ढे के कारण रोज कोई ना कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है, सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी द्वारा बरसात से पूर्व ही सड़क को खोद कर मुरमीकरण कर दिए जाने की बात की थी जिसके ना हो पाने के कारण यह सड़क दुर्घटना का सबब बन गया है ,और लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है जिस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं सड़क निर्माण समिति के संरक्षक दयाराम साहू ने कहा है कि सड़क निविदा की शर्तों के अनुसार 19 माह में सड़क का निर्माण किए जाने के अनुबंध को धत्ता बताते हुए अभी तक मात्र निर्माण के नाम पर औपचारिकता पूरा करते हुए सड़क को उखाड़ कर दोनों तरफ गड्ढे खोद दिए गए हैं जिसके कारण थोड़ी सी बारिश में भी गाड़ी चलाना दुभर हो गया है.
पुल, पाइप डालने के लिए बनाए गए डायवर्सन सड़कों की स्थिति तो और भी बद्तर हो गई है ऐसे में लोक निर्माण विभाग तथा संबंधित एजेंसी को अति शीघ्र रास्ते को आने-जाने के लायक बनाने की मांग की जा रही है अन्यथा ग्रामीणों को लेकर जनहित में लोकतांत्रिक रास्ते का हथियार का शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ग्रामीणजन बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सड़क निर्माण एजेंसी एवं शासन प्रशासन की होगी। सड़क पर समुचित व्यवस्था कर आवागमन हेतु व्यवस्थित करने की मांग करने वालों में सड़क निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष हीरेन्द्र, सह सयोंजक गीतेश्वरी साहू, खिलावण चंद्राकर, भगवती विश्वकर्मा, गजेंद साहू ,गौतम साहू, शेखन साहू , तुलेश्वर, कांशी , अरुण, नरेश, लोकेश शामिल है।