सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने सहकार से समृद्धि विषय पर हुई संगोष्ठी
धमतरी। सहकारिता आंदोलन को मजबूती प्रदान करने सहकार से समृद्धि विषय पर जिला सहकारी संघ धमतरी द्वारा कोऑपरेटिव बैंक कोर्रा से संबद्ध पांच पैक्स समितियों के सदस्यों व कृषकों का संगोष्ठी का आयोजन सिन्हा भवन तरसींवा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्व प्राचार्य पीजी कालेज धमतरी डॉ. एएन दीक्षित ने कहा कि सहकार से समृद्धि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत सहकारी समितियों को अधिक सक्रिय, ऊर्जावान व उत्पादक बनाने हेतु नई-नई पहलें केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय द्वारा की जा रही है। देश में सहकारी समितियो का विकास जरूर हुआ है, परंतु इनमें से अधिकांश समितियां एक स्वायत्तशासी व्यवसायिक संगठन के बजाय एक अर्धसरकारी विभाग की तरह ही कार्य कर रही है। जिसके कारण सरकारी उपक्रमों में सामान्यत: पाए जाने वाले अवगुण इन समितियो में भी व्याप्त हो गए हैं। निर्णय लेने में विलंब, लालफीता शाही, भ्रष्टाचार जैसे अवगुणों ने इन समितियो की उत्पादकता पर ऋणात्मक असर डाला है। आज आवश्यकता है कि सभी प्रकार की अकुशलता का निराकरण कर इन समितियों को सक्रिय, जीवन्त एवं लाभदायक बनाया जाए, ताकि यह समितियां अपने सदस्य ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सके। सरकार से समृद्धि अभियान के तहत इन्हीं बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सभी पैक्स की आदर्श उपविधि में संशोधन कर अब उन्हें एकल उद्देश्य से बहुद्देशीय समिति बना दिया गया है। जिससे अब यह समितियां अपने गांव एवं समाज की आवश्यकताओं के अनुरूप नए-नए क्रियाकलाप शुरू कर सकेगी। सहकारिता के महत्व को समझते हुए ही केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक गांव को सहकारिता के दायरे में लाने हेतु 2 लाख नयी प्राथमिक समितियों की स्थापना के साथ ही जिला स्तर पर गठित डीसीडीसी आवश्यक सर्वे के बाद यह निश्चय करेगा कि नई समितियां किन गांवों में स्थापित की जाएगी। छत्तीसगढ़ में अगले 6 माह में 2000 नई समितियां गठित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ एपी गोस्वामी प्रदेश अध्यक्ष राज्य मानस संघ छत्तीसगढ़, दीपेश्वरी साहू सरपंच ग्राम पंचायत तरसींवा, अलखराम साहू अध्यक्ष प्राथमिक दुग्ध सहकारी समिति तरसींवा, महेंद्र कुमार गौर शाखा प्रबंधक कोऑपरेटिव बैंक शाखा कोर्रा, पोखनलाल गंगेले पर्यवेक्षक को.बैंक शाखा कोर्रा, पुरुषोत्तम ध्रुव पैक्स प्रबंधक कुर्रा बागतराई पैक्स प्रबंधक तरसीवा केदार साहू, पूर्व पैक्स प्रबंधक तरसींवा सेवक राम सिंन्हा, संघ प्रबंधक आनंद प्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संघ प्रबंधक श्री गुप्ता एवं आभार प्रदर्शन पैक्स प्रबंधक तरसींवा केदार साहू ने किया।