सेजेस कुरुद ने युवा संसद में हासिल किया प्रथम स्थान
कुरुद। देवांगन धर्मशाला परिसर में जिला स्तरीय युवा संसद 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुरुद सेजेस ने शानदार जीत हासिल कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में धमतरी, नगरी, मगरलोड और कुरुद विकासखंडों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेजेस कुरुद ने यह प्रथम पुरस्कार टीआर जगदल्ले, जिला शिक्षा अधिकारी धमतरी के हाथों ग्रहण किया। प्रतियोगिता में प्रीति प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ स्पीकर और स्वभाव अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ मंत्री का पुरस्कार मिला। शाला के प्राचार्य मनेश कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम की सफलता में आरडी साहू, पॉपी सिंग, मेनका साहू, और राम प्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वहीं कौशल पूरी गोस्वामी, आकांक्षा सिंग, लीजालीन, तोमेश साहू, वी. पद्मावती, पीटर तिग्गा, शिव निषाद, पिंकी रानी, आशीष सेन, और अन्य सभी शिक्षकों ने भी बधाई दी।