शिक्षा के स्तर को ऊंचा करने सरस्वती साइकिल योजना है पवित्रता का परिचायक-: प्राची सोनी
धमतरी। स्कूली छात्राओं को अध्ययन करने हेतु स्कूल तक पहुंचाने के लिए आने-जाने में सुविधा प्रदान हो इस दृष्टिकोण से राज्य सरकार द्वारा निशुल्क साइकिल वितरण किए जाने की व्यवस्था की गई है जो शासन की एक महत्ती एवं पवित्र सोच का परिचायक है उक्त बातें नगर निगम की पार्षद श्रीमती प्राची सोनी ने नत्थू जी जगताप उच्चतर माध्यमिक शाला में साइकिल वितरण समारोह में कहीं श्रीमती सोनी ने आगे कहा कि आज छात्र है किसी भी स्थिति में अपने को कमजोर ना माने वह समाज के विकास में प्रत्येक क्षेत्र में आज बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है जिसका साक्षात उदाहरण ओलंपिक मेडल प्राप्त करने में अग्रणी भूमिका है। साइकिल वितरण के गरिमामय समारोह में शामिल हुए शासकीय नत्थू जगताप नगरपालिका निगम हाई स्कूल विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत सायकल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मुकेश शर्मा,पार्षद प्राची सोनी,कुंदन ठाकुर,देवेंद्र ध्रुवंशी,देवकी साहू,पूर्व पार्षद मालती रावते,टेकराम देवांगन,घुरेंद्र सिन्हा, प्रिस्पल कन्हैया लाल पटेल, उप प्राचार्य अन्नपूर्णा सिन्हा,शिक्षक हीरालाल चिरेंद्र,भारती जगताप,हरीश सिन्हा उपस्थित थे।