जिला अस्पताल को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस
भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने पूजा अर्चना कर जिला अस्पताल को सौंपा एम्बुलेंस
धमतरी। जिला अस्पताल को एडवांस लाइफ सपोर्ट एएलएस वाहन राज्य सरकार की ओर से प्राप्त हुई है जिसकी मदद से अब सीरियस मरीजों को लाने ले जाने में दिक्कत नही आयेगी। ज्ञात हो कि बुधवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आगमन धमतरी में हुआ था इस दौरान रक्तदान संस्था के शिवा प्रधान समेत अन्य सहयोगियों के द्वारा इस वाहन की मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई थी। साथ ही इसकी आवश्यकता भी बताई थी जिसके बाद मंत्री श्री जायसवाल की ओर से आश्वस्त करते हुए एक दिन में ही गाड़ी उपलब्ध कराने का वादा किया गया था। लिहाजा गुरुवार को गाड़ी जिला अस्पताल पहुंच गई है। सीएमएचओ श्री कौशिक ने बताया गया कि इस गाड़ी के माध्यम से सीरियस मरीजों को लाने ले जाने में दिक्कत नही होगी यह गाड़ी सर्व सुविधायुक्त है जिसमे आक्सीजन इसीजी समेत उच्च सुविधा मौजूद रहती है जिसकी मदद से मरीजों की पुरी तरह मॉनिटरिंग होती रहेगी। वहीं इस गाड़ी की सुविधा लेने के लिए पहले महंगा चार्ज भी लिया जाता था हालांकि यह गाड़ी यहां नही थी जिसे जरूरत पडऩे पर महंगा चार्ज देकर मरीज के परिजन इसे मंगाते थे किंतु अब यह वाहन जिला अस्पताल में नि:शुल्क सेवा देगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा के द्वारा वाहन की पूजा अर्चना कर जिला अस्पताल को वाहन सौंपा गया।