धमतरी। सिंध गरबा नाइट की प्रथम बैठक पूज्य सिंधी धर्मशाला आमापारा में रखी गई इस बैठक में गरबा नाइट को एक नया आयाम देने के लिए नए-नए तरीकों से गरबा करने का विचार दिया गया इस वर्ष सिंध गरबा नाइट 5 दिन का ट्रेनिंग दे रहे हैं यह ट्रेनिंग सिंधी धर्मशाला में किया जा रहा है जो 9 से लेकर 13 सितम्बर तक किया जा रहा है अभी तक ट्रेनिंग में लगभग 400 लोगों ने भाग ले लिया है इसके पश्चात 16 से लेकर 22 अक्टूबर तक सात दिन अष्टमी तक सिन्हा ग्राउंड नेहरू गार्डन की सामने में भव्य रूप से गरबा किया जाएगा। इसकी रूपरेखा तैयार करने के लिए कल सिंध शक्ति महिला संगठन के सभी सदस्यों ने एक मिटिंग रखी जहा पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष महेश रोहरा एव विशेष रूप से रोमी सावलानी एवं सुनिल रेवलानी ने अपनी उपस्थिति प्रदान की। सभी ने अपने विचार प्रकट किया इस वर्ष थीम कंपटीशन ना करके सातों दिन में 6 दिन तक लगातार कलर्स गरबा कंपटीशन कर रहे हैं एवं सातवें दिन गुजराती परिधान में विशेष रूप से उपस्थित देंगे और गरबा करेंगे सातों दिन तुरंत पुरस्कार का वितरण कर दिया जाएगा एवं जितने लोग भी गरबा कर रहे हैं आखिरी दिन उन्हें सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा इसके साथ ही साथ कलर्स कंपटीशन में बंपर प्राइस का भी इनाम रखा गया है सभी बंपर प्राइस लोगों को चांदी की 11 पायल के साथ किड्स बॉय किड्स गल्र्स को चांदी के सिक्के का वितरण किया जाएगा इसमें बाहर से पूरे जज लोगों को बुलाया जाएगा। रोमी सावलानी ने कहा हमारे समाज की महिलाओं में बहुत हुनर है लेकिन दिन और रात अपने और अपने परिवार लोगों के लिए ही जीती है इसलिए सिंध गरबा नाइट कराया जाता है ताकि वह अपने लिए भी समय निकले और सभी समाज के महिलाएं और बच्चे एक स्थान में आकर एंजॉय करें जिससे एकता का प्रतीक समाज में दिखे महा संरक्षण प्रिया पंजवानी ने कहा समाज की महिलाओं को एक जगह एकत्र करना और एक जगह उनको अपने लिए जीने की यह एक कला है सिंह गरबा नाइट की सयोजिका पार्वती वाधवानी ने बताया महिलाएं घर में बैठकर दिन और रात बच्चों और परिवार लोगों के साथ ही बिताती है कुछ समय समाज के लिए भी निकाले और अपने लिए भी निकले क्योंकि सब के लिए जीना अलग बात है लेकिन कुछ समय अपने लिए जीना यह अलग बात है और अपने लिए ही जीने के लिए एंजॉय करना बहुत जरूरी है सभी महिलाएं और बच्चे बच्चियों जब एक ही मंच पर होती है तो बहुत ही सुंदर लगता है हमारे सिंध गरबा नाइट में धमतरी शहर में अपना एक अलग महत्व रखा है लगभग 7 वर्ष हो चुके हैं इसे करते हुए और आगे भी इसे करेंगे क्योंकि हमारे भाई लोग इसमें बहुत सहयोग करते हैं इस अवसर पर सिंध गरबा नाइट के सदस्य प्रिया पंजवानी पार्वती वाधवानी साक्षी वाधवानी सिमरन वाधवानी जया चावला दिशा कामरानी शारदा चावला रोमा राहूजा मोना वाधवानी कुमकुम रेवलानी पलक सुंदरानी प्रीति पिंजनी रिया सोनेटा मुस्कान वाधवानी श्वेता ननकानी सरला डोडवानी किरण ग्वालानी। संगीता वाधवानी दीपा जैसवानी मुसकान वाधवानी अनन्या आसवानी तान्या चावला सोना चदवानी आदि लोगों ने मिलकर इसे सफल बनाने के लिए निर्णय किया।
Related Articles
Check Also
Close