Uncategorized
आमदी कॉलेज में जनभागीदारी समिति के हेमंत माला बने अध्यक्ष
कन्या कॉलेज धमतरी में जन भागीदारी समिति के दमयंतीन साहू अध्यक्ष मनोनीत
धमतरी । प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा की अनुशंसा से नारायण राव मेघावाले कन्या कॉलेज धमतरी में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष के रूप में जिपं सदस्य दमयंतीन केशव साहू को मनोनीत किया गया है। नवीन महाविद्यालय आमदी में हेमंत माला मनोनीत हुए। मंडल अध्यक्ष मुरारी यदू ने कहा कि नयी नियु?क्तियों से कॉलेज के विकास में सहयोग मिलेगा। महामंत्री अमन राव ने कहा कि नए दायित्व में नया रास्ता दिखाई देता है। कालीदास सिन्हा, खिलेश्वरी साहू, बाला राम साहू, तेजराम साहू, उमानंद कुंभकार, प्रेम साहू, सुनिता साहू, लिखेश्वरी साहू, लक्ष्मी पटेल, चिरौंजी लाल, भगत यादव, राजू चन्द्राकर, जागेश्वरी साहू, चन्द्रकला बंजारे, अनिल तिवारी, कोमल यादव, राकेश साहू, केशव साहू, धनेश्वरी साहू, शीतकुमार साहू, नामदेव राय, जितेन्द्र यादव, सीताराम, खम्हन साहू, गोपाल साहू आदि ने भी बधाई दी।