नरेंद्र रोहरा बने पीजी कॉलेज जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष
प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने जिले के महाविद्यालयों में स जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये
धमतरी। जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने धमतरी जिला के शासकीय कॉलेजों में जन भागीदारी समिति के अध्यक्षों का मनोनयन कर सूची जारी कर दी है। जिसमें नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा को बीसीएस शासकीय पीजी कॉलेज धमतरी का अध्यक्ष बनाया गया है। चर्चा करते हुए नरेंद्र रोहरा ने कहा कि वह कॉलेज पहुंचने के बाद वहां की स्थिति को समझेंगे, मूलभूत समस्याओं से रूबरू होंगे। जो अति आवश्यक होगा उसे जल्द ही शासन को भेज कर पूरा करवाएंगे। अन्य महाविद्यालय में शासकीय नारायण राव मेघा वाले कन्या महाविद्यालय में दमयंती साहू, शासकीय नवीन महाविद्यालय आमदी में हेमंत माला, शासकीय महाविद्यालय कंडेल में रामाधार साहू, सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय नगरी में अजय नाहटा, शासकीय कॉलेज मगरलोड में नरेश अग्रवाल, शासकीय पीजी कॉलेज कुरूद में भोजराज चंद्राकर, सिलौटी कॉलेज में भीम साहू और शासकीय महाविद्यालय भखारा में हरख जैन को अध्यक्ष मनोनीत किया है।