एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला पुलिस के बेहतर कार्यप्रणाली से जिले में शांतिपूर्ण हुआ मतदान, प्रदेश में धमतरी रहा अव्वल
सिहावा विस के नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में भी पुलिस की तगड़ी व्यवस्था से हुआ रिकार्ड मतदान
धमतरी। 17 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत जिले के तीनों विधानसभाओं धमतरी, कुरुद, सिहावा में भी मतदान हुआ। इस बार जिले में रिकार्ड मतदान हुआ। मतदान के मामले में धमतरी जिला प्रदेश में अग्रणी रहा। उक्त शांतिपूर्ण व बेहतर तरीके से सम्पन्न हुआ। इसके लिए एसपी प्रशांत ठाकुर के नेतृत्व में जिला पुलिस व चुनाव सेल ने बेहतर कार्य किया। इसी का परिणाम है कि न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश भर में धमतरी पुलिस की सराहना हो रही है। बता दे कि धमतरी जिला नक्सल प्रभावित है सिहावा विधानसभा क्षेत्र के कई बूथो में नक्सली आतंक का छाया मंडराते रहा। बाउजूद इसके इन बूथो में रिकार्ड मतदान हुआ। कुछ बूथो में तो 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जो कि अपने आप में रिकार्ड है। जिला पुलिस के बेहतर कार्यप्रणाली व जनता में पुलिस के प्रति विश्वास के कारण नक्सली आतंक को मात देते हुए मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाया। बता दे कि चुनाव के पूर्व नक्सली गतिविधियोंं की सूचनाएं मिलती रही। एसपी इन मामलों को लेकर काफी गंभीर रहे। लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते रहे। पुलिस व सुरक्षा बलों के जवानों का हौसला बढ़ाकर मार्गदर्शन देते हुए। जिससे नक्सली बैकफूट पर रहे। और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हो पाया। चुनाव के पूर्व एसपी ने कई मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। लगातार बैठके लेकर प्रत्येक बूथ में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। मतदान के दौरान भी कई बूथ पहुंचे सुरक्षा का जायजा लिया और पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे। इसी का परिणाम रहा कि उनके मार्गदर्शन में जिला पुलिस सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराया। इस कार्य में पुलिस के चुनाव सेल की भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
राजनीतिक रुप से संवेदन व अतिसंवेदनशील केन्द्रो में भी शांति से निपटा मतदान
बता दे कि जिले में कुल 753 मतदान केन्द्र है। जिनमें अनेक मतदान केन्द्र सुरक्षा व राजनीतिक रुप से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील है। इन केन्द्रो में माहौल बिगडऩे की आशंका थी, लेकिन पुलिस ने पहले ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की थी जिसके परिणाम स्वरुप इन केन्द्रो में भी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हुआ यह भी एसपी प्रशांत ठाकुर के कुशल नेतृत्व के कारण हो पाया।
चुनाव के पूर्व लगातार हुई वाहनों की चेकिंग व बार्डर की निगरानी
आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही एसपी प्रशांत ठाकुर में इसके पालन हुए सक्रिय हो गये। जिले के सभी प्रमुख मार्गो पर सुरक्षा बलों व पुलिस की जवान तैनात रहे। वाहनों की जांच लगातार की गई, जिले के सरहदो पर भी कड़ी निगरानी रखी गई। इस दौरान कई संदिग्ध सामान व लाखों नगदी रकम जप्त हुए। इससे निष्पक्ष चुनाव में मद्द मिली और जिले के भीतरी क्षेत्रो में भी पुलिस की टीम सक्रिय रही। जिसके चलते चुनाव के पूर्व किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।