शासकीय महाविद्यालय भखारा में हरख जैन बने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष
प्रभारी मंत्री ने जिले के शासकीय महाविद्यालयों में अध्यक्ष नियुक्त किए
भखारा। जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा व्दारा जिले के शासकीय महाविद्यालयों में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोनीत किए गए है जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में यह अवगत कराते हुए उन्हें तत्काल आदेश जारी करने को कहा गया है। प्रभारी मंत्री व्दारा जिले के महाविद्यालयों में मनोनीत जनभागीदारी समिति के अध्यक्षों में शासकीय महर्षि वेद व्यास शासकीय महाविद्यालय ,भखारा का अध्यक्ष हरख जैन पप्पू बनाए गए। हरख जैन के इस मनोनयन पर उन्होंने कुरूद विधायक अजय चंद्राकर, प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा , सांसद रूप कुमारी चौधरी , भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रोहरा, जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस सहित सभी वरिष्ठ नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। सभी नेताओं के साथ ही क्षेत्रीय स्थानीय कार्यकर्ताओं, नगरपंचायत भखारा भठेली के अध्यक्ष, पार्षद गण,कार्यकर्ताओं,सभी समाजसेवी संस्थाओं , भखारा जैन समाज राल ने मनोनयन पर बधाई दी है।हरख जैन पप्पू क्षेत्र में जन सेवा के कार्यों में अग्रणी रहते हैं तथा अंचल में रक्तदान के जन जागरण के लिए जाने जाते हैं।