Uncategorized
कुरूद मे 15 होगा को नव मतदाता जनजागरूकता अभियान एवं आभार सभा का आयोजन
मूलचन्द सिन्हा
कुरुद लोकसभा चुनाव 2024 मे कुरूद विधानसभा से संसदीय इतिहास में पहली बार भारी बहुमत से 25000 वोटों से विजय हासिल करने के बाद सांसद रूपकुमारी चौधरी महासमुंद द्वारा कुरूद विधानसभा के लिए आभार सभा भाजपा कार्यालय कुरूद में 15 जुलाई को भाजपा कार्यालय परिसर कुरूद में आयोजित होने जा रहा है. नव मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जायेगा.कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर अध्यक्षता करेंगे.कार्यक्रम के तैयारी बैठक के लिए मंडल एवं जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आयोजन को सफल के लिए रूपरेखा तैयार किया गया.भानु चन्द्राकर, भाजपा संयोजक कुरूद विधानसभा ने भाजपा के आप सभी साथीगण एवं युवा मोर्चा से जुड़े नवमतदाता साथीगण इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है .