Uncategorized
बोल बम सेवा समिति द्वारा 69 वाँ लावारिस लाश के रूप मे अज्ञात शिशु को दी गई सद्गति
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। आज बोल बम सेवा समिति कुरूद द्वारा ग्राम बगौद तालाब किनारे मिले अज्ञात शिशु शव का कुरूद के हिन्दु मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। कुरूद थाना की अनुमति एवं पुलिस स्टाप की मौजूदगी में बोल बम सेवा समिति के पदाधिकारियों- सदस्यों के द्वारा अंतिम संस्कार किया गया। अज्ञात शिशु को समिति द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया, बोल बम सेवा समिति का यह 69वाँ लावारिस शव है जिसे सद्गति प्रदान किया गया।
सद्गति देने वालों में समिति के अध्यक्ष भानु चन्द्राकर, उपाध्यक्ष नंद आमदे, सह कोषाध्यक्ष भारत साहू, बोल बम सेवा समिति के सदस्यों में खेमराज सिन्हा, मनोज चन्द्राकर, कृष्णा ढीमर, मनबोधी राम, रवि यादव, राजु यादव सहित पुलिस टीम मे प्रधान आरक्षक राजेश चन्द्राकर, आरक्षक संतोष ध्रुव के उपस्थिति में हुआ।