सार्थक के विशेष बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण किया, क्रिसमस सेलिब्रेट
सिक्किम राज्य के गंगटोक शहर से धमतरी प्रवास पर आए डॉक्टर दंपति, डॉ . मोना ढकाल एवं डॉ . ओम पी. ढकाल ने सार्थक स्कूल पहुंचकर , विशेष बच्चों के सेहत की जांच की। डॉ. ढकाल दंपति ने उद्बोधन में कहा कि, विशेष बच्चों की सेहत ज्यादा नाजुक होती है।उनमें रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होती है। बच्चो को संक्रमण से बचाने अधिक सावधानी की जरुरत होती है। इसलिए इनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होते रहना चाहिए।
विशेष बच्चों के सेहत की जांच में कुछ बच्चों को विटामिन की कमी, थायरॉइड टेस्ट, इको टेस्ट बताया गया और दवाइयां लिखकर दी गई। सभी बच्चों ने आराम से अपनी जांच डॉक्टर अंकल से करवाई। इस अवसर पर सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने बताया की डॉ. मोना उनके ही परिवार की बेटी है और अपने ससुराल गंगटोक से धमतरी आने पर अपने पति डॉ. ओमपी के साथ सार्थक स्कूल के बच्चों से मिलने और उनका हेल्थ चेकअप करने जरूर आते हैं। और प्रतिवर्ष आने के कारण , बच्चे उन्हें पहचान गए हैं और उन्होंने सहज रहकर अपना चेकअप करवाया। जरूरी परिस्थितियों में बच्चों के लिए दवाइयों की व्यवस्था भी संस्था के सदस्यों के माध्यम से की जाती है। ढकाल दंपति एवं सार्थक अध्यक्ष सरिता दोशी, सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षक, पालकों और बच्चों ने मिलकर क्रिसमस का उत्सव सार्थक स्कूल में धूमधाम से मनाया।डांस प्रशिक्षिका स्वीटी सोनी के निर्देशन में बच्चो ने क्रिसमस के गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। सांता क्लॉज कि वेशभूषा में आएं सार्थक का विशेष बच्चा कुलदीप बंजारे ने अपने झोले में भरकर लाए बिस्किट और चॉकलेट के गिफ्ट झूम झूमकर सभी बच्चों को उपहार में दिए। बच्चों को क्रिसमस सेलिब्रेशन में बहुत मज़ा आया।कार्यक्रम का संचालन सचिव स्नेहा ने किया। इस अवसर पर मैथिली गोडे, गीतांजलि देवी, मुकेश चौधरी स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोडे, नाजिया बेगम, शकुंतला सोनी, सकीना बाघमारे, सीमा मसीह, लता तिवारी ने भी बच्चों के साथ उत्सव का आनंद लिया।