भाजपा जो कहती है वो करती है-ऋषभ देवांगन
सोरम सोसायटी में सुसाशन दिवस पर किसानों को हुआ बकाया बोनस वितरण कार्यक्रम, मुख्यातिथि रूप में उपस्थित रहे श्री देवांगन
धमतरी ग्राम सोरम में भारत रत्न , छत्तीसगढ़ निर्माता स्व .अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म जयंती(सुसाशन दिवस) एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा किसानों बकाया बोनस कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी तारतम्य में ग्राम सोरम सोसायटी में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन ने अपनी उपस्थिति प्रदान की । कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल महामंत्री नरेश यादव मायाराम यादव व विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच नंदनी उमेश साहू, उमेश महाजन ,आकाश देवांगन ,दुजाराम साहू आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे । मुख्य अतिथि देवांगन ने अपने उद्बोधन में केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीब कल्याण और विकास कर रहे हैं। हमें इन योजनाओं को इनके लाभों से वंचित लोगों तक ले जाना है, जानकारी देना है और इन योजनाओं से जोड़ना है, जिनका लाभ जनता पहले से ले रही है। केंद्र तथा राज्य सरकार की ये जनकल्याणकारी योजनाएं ही भाजपा की जीत का आधार हैं और भाजपा जो कहती है वो करती है । इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान एवं समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे.