देमार में धूमधाम से मनाई गई गुरु घासीदास जयंती, विधायक ओंकार साहू हुए शामिल
जैतखाम में मत्था टेक समस्त क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना कर लिया आशीर्वाद
धमतरी ग्राम देमार में गुरु घासीदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ बड़े धूमधाम से मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धमतरी विधानसभा के विधायक ओंकार साहू शामिल हुए। गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर उपस्थित समाज जनों को संबोधित करते हुए ओंकार साहू ने कहा कि गुरु घासीदास ने सबको सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का नारा देकर समाज में फैले कुरीतियों सामाजिक विसंगतियों भेदभाव छुआछूत की भावना को दूर किया। हम सभी को उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सतनामी केवल विशेष जाति वर्ग नहीं है अपितु जो परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा के दिखाए मार्ग पर चले, सत्य मार्ग पर चलता है वही सतनामी है. उन्होंने इस अवसर पर पूज्यनीय मिनीमाता को भी याद किया कि और कहा की उनका ही आशीर्वाद है कि आज महिलाएं राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं तथा विभिन्न पदों पर आसीन है। इस अवसर पर जनपद सदस्य चन्द्रकला बंजारे, सेक्टर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर रामटेके, ठाकुर राम बंजारे, जगदीश रात्रे, मनीष बंजारे, अम्बर चन्द्राकर, आशुतोष खरे, संजू साहू, सूरज पासवान, मोहन लाल बंजारे, दीनदयाल कोसरे, गुहरीराम बंजारे, मणिकांता जोशी, चन्द्रहास बंजारे, ओमप्रकाश चेलक, सुनील बंजारे, विरेंद्र बंजारे, महगुराम साहू, रामेश्वर कुर्रे, मोहन लाल जांगडे, कमला देवी बंजारे, चितरेखा रात्रे, गजानंद कोसरे, लक्ष्मी देवी बंजारे सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।