त्यौहारी भीड़ में बेहतर व्यवस्था बनाने यातायात पुलिस ने की विशेष तैयारी
गोलबाजार, मठमंदिर चौक में बनाये गये अतिरिक्त प्वाईंट, अतिरिक्त जवानों की भी ली जा रही सेवा
लक्ष्मी पूजा तक कचहरी चौक से घड़ी चौक तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध
धमतरी। दीपावली पर्व की शुरुआत आज धनतेरस के साथ हुई। पर्व के पूर्व शहर के दुकानों में खरीददारी हेतु ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। जो कि लक्ष्मीपूजा की रात तक जारी रहेगा। इस दौरान शहर के सबसे व्यस्त मार्ग सदर से लेकर घड़ी चौक तक भीड़ ज्यादा रहती है। ऐसे में यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उक्त बातों को ध्यान में रखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने विभिन्न प्रयास किये जा रहे है। चर्चा के दौरान डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा ने बताया कि मठमंदिर चौक व गोलबाजार के पास अतिरिक्त प्वाईंट बनाये गये जहां जवान यातायात व्यवस्था बनाये रखने तैनात रहेंगे। त्यौहारी भीड़ को नियंत्रित रखने यातायात विभाग कार्य कर रही है। जिसके तहत सदर बाजार कचहरी चौक से घड़ी चौक मार्ग पर सबसे अधिक भीड़ होने के कारण उक्त मार्ग पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाया गया है। यह रोक लक्ष्मी पूजा की रात तक जारी रहेगी। यह रोक ग्राहकों व दुकानदारों को यातायात जाम की समस्या से बचाने के लिए किया जा रहा है। चार पहिया वाहनों के निषेध रहने के दौरान उन्हें अन्य सहायक मार्गो से डायवर्ट किया जायेगा। इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख मार्गो, बाजारो व भीड़ वाले ईलाको में जवान तैनात किये गये है। जो कि कानून व्यवस्था के साथ बेहतर यातायात के लिए भी कार्य कर रहे है।
बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने लाईन से 15 से 20 अतिरिक्त जवानों की भी मद्द ली जा रही। शहर में पैदल मार्च कर जनता से पुन: अपील की जाएगी कि यातायात व्यवस्था बनाये रखने सभी सहयोग करें। इसके अतिरिक्त शहर के मुख्य मार्गो से लगे मार्गो पर भी यातायात के दबाव को देखते हुए प्रमुख मार्गो व अन्य मार्गो पर पैदल व बाईक पेट्रोलिंग यातायात पुलिस कर रही है। ताकि पर्व के दौरान बाजार में उमडऩे वाली भीड़ को बेहतर यातायात व्यवस्था प्रदान किया जा सके। बता दे कि शहर में पार्किंग स्पेस की कमी है ऐसे में मुख्य मार्गो में दुकानों के सामने ही वाहने खड़ी करनी पड़ती जिससे मार्ग संकरा हो जाता है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। उक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए यातायात डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा त्यौहारी भीड़ के दौरान बेहतर यातायात व्यवस्था बनाये रखने अस्थाई पार्किंग स्पेस बनाये गये है। जिससे कुछ हद तक यातायात के दबाव को कम करने में मद्द मिलेगी।
सुगम व सुरक्षित यातायात में सभी का सहयोग जरुरी – डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा
उल्लेखनीय है कि जब से डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा यातायात की जवाबदारी संभाल रहे है तब से बेहतर कार्यो को अंजाम दे रहे है। वे लगातार स्वयं फील्ड पर रहकर ट्रैफिक में सुधार के लिए कार्य कर रहे है। उनसे प्रेरणा लेकर समस्त यातायात विभाग की टीम भी अलर्ट रह कर शहरवासियों को जाम फ्री व सुरक्षित आवागमन प्रदान करने जुटे हुए है। डीएसपी मणीशंकर चन्द्रा द्वारा दीपावली पर्व के पूर्व उमडऩे वाली भीड़ को भी बेहतर तरीके से नियंत्रित करते हुए बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने में सफल हो रहे है। उन्होने बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने आम जनता से सहयोग की अपील की है।