धनतेरस पर बाजार में हुई धनवर्षा, लोगो ने की जमकर खरीददारी
ऑटो मोबाईल, बर्तन, सराफा, कपड़े, इलेक्ट्रानिक्स बाजार में छाई रौनक
धमतरी । हिन्दू धर्म के अनुसार धनतेरस पर खरीददारी को काफी शुभ माना जाता है। इसी के चलते आज धनतेरस पर बाजार में धन की वर्षा हो रही है। शुभ मुहूर्त में खरीददारी करने से बाजार गुलजार रहा। आज धनतेरस पर सुबह से ग्राहकों की भीड़ उमड पड़ी। धनतेरस को लेकर व्यापारियों तैयारी पहले ही कर रखी थी। आज सुबह से ही शहर के विंध्यवासिनी मंदिर से नगर घड़ी चौक तक खरीददारी से व्यापार गुलजार रहा। दीवाली की खरीददारी से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।
धनतेरस पर भी उम्मीद के अनुरूप ही बाजार में रौनक छायी रही। इलेक्ट्रानिक्स, कपड़ा, सराफा, आटोमोबाईल मार्केट में करोड़ों का कारोबार हुआ। लोग पहले से सामानों की बुकिंग कर डिलीवरी धनतेरस पर लिया गया। धनतेरस पर बाजार में रौनक छायी हुई है। इस बार विशेष दीवाली आफर का लाभ उठाने लोग पहुंच रहे है। प्रतिष्ठानों में भी सोने-चांदी के खरीदी पर निश्चित ईनाम रखी गई है जिससे ग्राहक आकर्षित हो रहे है।
कपड़ा, सराफा, आटोमोबाईल बाजार गुलजार
धनतेरस के अवसर पर कपड़ा, सराफा, आटोमोबाईल, इलेक्ट्रानिक्स व किराना, बर्तन, मिठाई की जमकर खरीददारी हुई। लोग शुभ मुहूर्त पर खरीददारी करने बाजार में उमड़ पड़े। सुबह 11 बजे से खरीददारी शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक निरंतर जारी रहा।
यातायात हुआ प्रभावित
शहर का मुख्य मार्केट विंध्यवासिनी मंदिर से घड़ी चौक, देवश्री टाकीज रोड, रत्नाबांधा, रायपुर रोड पर स्थित है। धनतेरस की खरीददारी से इन मार्गो पर लोगों की भीड़ बनी रही। लेकिन यातायात विभाग द्वारा व्यवस्था बनाये रखने कुछ विशेष इंतजाम किये गये है फिर भी त्यौहारी भीड़ के चलते यातायात प्रभावित रहा। हालांकि चौक-चौराहों पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई जो कि यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने जुटे रहे।