Uncategorized
मगरलोड पुलिस ने चारभाठा से अवैध शराब विक्रेता को किया गिरफ्तार,44पौवा शराब जप्त
थाना प्रभारी मगरलोड को मुखबीर द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री किये जाने कि सूचना पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना कर एवं मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम चारभाठा में आरोपी गजानंद वर्मा अपने मकान के पीछे बाड़ी के पीछे छोपड़ी नुमा शेड में छुपाकर रखा था जिसको घेराबंदी कर एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में रखा 24 पौवा देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम एल भरा हुआ सीलबंद कुल 4.320 बल्क लीटर कीमती करीबन 1920 रूपये एवं 20 पौवा गोवा जिप्सी शराब प्रत्येक में 180-180 एम एल भरा हुआ कुल 3.600 बल्क लीटर कीमती 2600 रूपये कुल जुमला कीमती 4520 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर सीलबंद किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड मे अप. क्र. 69/24 धारा 32 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफतार कर वैधानिक कार्यवाही की गई।