रूद्री सहित जिले के कई स्थानों पर कल माघ पूर्णिमा पर लगेगा मेला
लोमश ऋषि आश्रम, डोंगापथरा, कोदोरास, कर्णेश्वर धाम, मनकेश्वरी देवी मंदिर स्थल में भरेगा मेला, उमड़ेगी हजारों की भीड़
धमतरी । माघ पूर्णिमा पर जिले के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया जाता है। रूद्री स्थित रूद्रेश्वर घाट सहित मगरलोड के लोमश ऋषि आश्रम, देवपुर के डोगापथरा, भखारा के ग्राम सिलौटी के पास कोदोरास, सिहावा में कर्णेश्वर धाम, मनकेश्वरी देवी मंदिर स्थल में कल भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होते है। मेले में जिले के साथ अन्य जिलों के लोग शामिल होंगे। मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मन्दिर को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. परिसर में आकर्षक चित्रकारी व रंग रोगन, विद्युत सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पेयजल के लिये भटकना नहीं पड़ेगा. सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है. सुरक्षा को लेकर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लोग रूद्रेश्वर मंदिर स्थित भगवान रूद्रेश्वर की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ लेंगे। साथ ही महानदी में डुबकी लगाने का विशेष महत्व है।
आधुनिकता के दौर में मेले मंडाई ने रखा परम्पराओं को जीवित
आधुनिकता के दौर में आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में परम्पराओं को मेला मंडाई सहित अन्य आयोजनों ने जीवित रखा है। जिले में कई स्थानों में मेले का आयोजन किया जाता है, जिसमें आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग पारंपरिक साधन बैल गाड़ी से लोग मेला देखने पहुंचते है। बैलगाड़ी से मेला पहुंचने वाले लोगों की माने तो बैलगाड़ी का सफर का मजा कुछ और ही होता है।