राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं विवेचना अधिकारियों की आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला
उच्चतम न्यायालय द्वारा अर्नेश कुमार बनाम बिहार राज्य(2014) एससीसी 273 के मामले में गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए गाइड लाईन के पालन के संबंध में दी गई विस्तृत जानकारी
धमतरी। पुलिस कार्यालय धमतरी में राजपत्रित अधिकारी,थाना प्रभारी एवं विवेचना अधिकारियों एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी।उक्त कार्यशाला में पंकज कुमार जैन अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी.(पॉक्सो)धमतरी द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा अर्नेश कुमार बनाम बिहार राज्य(2014) एससीसी 273 के मामले में गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए गाइड लाईन के पालन से संबंधित पुलिस अधिकारियों को कैसे करना है उसके बारे में बताया गया।तथा धारा 41(1)(बी) के तहत जो चेकलिस्ट दिए गए हैं उनका पालन कैसे करना है उनसे बारे में भी विस्तृत जानकारी कार्यशाला के माध्यम से दी गई। उक्त कार्यशाला में पंकज कुमार जैन अति. सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. (पॉक्सो)धमतरी,अनिल प्रभात मिंज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अजय सिंह जिला अभियोजन अधिकारी,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नेहा पवार, श्रीमती रागिनी मिश्रा, डीएसपी. परि.विंकेश्वरी पिंदे,समस्त थाना-चौकी प्रभारी, रीडर सहित जिले समस्त विवेचना अधिकारी उपस्थित थे।