एक मार्च से शुरु होगी बोर्ड की परीक्षाएं, उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ वितरण
जिले के 85 केन्द्रों में आयोजित होगी परीक्षा, कुल 18565 छात्र-छात्राएं होगें शामिल
धमतरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एक मार्च से बोर्ड परीक्षा ली जा रही है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने भी अपने स्तर पर तैयारी शुरु कर दी है। समन्वयक केन्द्र शिवसिंह वर्मा आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए कोरी उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत पहले दिन 22 फरवरी को नगरी एवं धमतरी ब्लाक के केन्द्राध्यक्षो को उक्त उत्तर पुस्तिका वितरण किया गया। 23 फरवरी को कुरुद एवं मगरलोड ब्लाक के संस्था प्रमुखों को उत्तर पुस्तिका वितरण किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार जिले में परीक्षा के लिए 85 केन्द्र बनाये गये है। इसमें दसवीं के 10 हजार 509 एवं बारहवीं के 8056 सहित कुल 18 हजार 565 छात्र-छात्राएं शामिल होगें। उक्त परीक्षाएं एक मार्च से आयोजित है। समन्वयक केन्द्र प्रमुख बी.मैथ्यू ने कहा है कि 22 फरवरी को जो संस्था प्रमुख उत्तर पुस्तिका नही ले गये है। ऐसे संस्था प्रमुख 23 फरवरी को आकर अनिवार्य रुप से उत्तर पुस्तिका ले जाने सुनिश्चित करे।