रोजाना 25 से 30 हजार शिवभक्त भंडारे में कर रहे प्रसादी ग्रहण
कुरुद. शिव कथा सुनने पहुंच रहे दूर दराज के ग्रामीणों, क्षेत्र से लेकर अन्य शहरों के श्रद्धालुओं के लिए कुरूद नगर के समाजसेवियों एवं शिवभक्तों द्वारा रोजाना भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25 से 30 हजार श्रद्धालु भंडारा प्रसाद भोजन ग्रहण कर रहे हैं। भंडारा बनाने का कार्य प्रात: 6 बजे से प्रारंभ होता है जो रात्रि से 9 बजे तक जारी रहता है। और भंडारा प्रसाद वितरित प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरंतर 12 घंटे किया जा रहा है। इस संपूर्ण कार्य को लोग सेवाभावी रूप से समर्पित होकर पूर्ण कर रहे हैं। भंडारा कार्य में जितेंद्र चंद्राकर, बसंत सिन्हा, वीरेंद्र बैंस, जितेंद्र अग्रवाल राजेश पवार पंकज नायडू नरेश अग्रवाल विजय किला हरीश केला, लक्खू केला, अतुल केला, प्रकाश चेनवानी, प्रवीण केला, चंद्रशेखर चंद्राकर, कुंभराज साहु, भोजराज चंद्राकर, जागृति साहू, गीता साहू, कल्लू सिन्हा, टिकेश्वर चंद्राकर,मंजु साहु, सपना साहू, भूखन सेन, श्रद्धा साहू तरुण साहू, सुलोचना साहु, रोहणी निर्मलकर, रजनी साहु, सीमा साहू, रुपकुंवर साहु, सावित्री, सहित सैकड़ों समाजसेवी स्वयंसेवी एवं धर्मप्रेमी जुटे हुए हैं।