मेरिट में आये ओबीसी छात्रों से ओबीसी संयोजन समिति ने की मुलाकात, दी शुभकामनाएं
धमतरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा बीते सप्ताह वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया। मेहनतकश ओबीसी वर्ग समाज में इस वर्ष भी काफी संख्या में प्रतिभावान छात्र -छात्राओं ने मेरिट में स्थान पाया है। ओ.बी.सी. संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू के दिशा निर्देश में प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों ने उन छात्रों के घर जाकर मुलाकात किये। उन्हें मिठाई देकर बधाईयां प्रेषित किये। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल और हायरसेकंडरी बोर्ड परीक्षा परिणाम में धमतरी जिले के तीन विद्यार्थियों ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। 12वीं की परीक्षा में मगरलोड ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम भोथीडीह के होनहार छात्र समीर चक्रधारी ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
हाई स्कूल दसवीं में सेजेस कुरूद के छात्र आयुष सोनकर ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ सातवां स्थान पाया तो वही मॉडल इंग्लिश स्कूल धमतरी नगर के छात्र अक्षत सिन्हा 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ 10वां स्थान पाया है।संगठन ने उन छात्रों के घर जाकर उनके सफलता के संघर्ष की जानकारी लिये और भरोशा दिया कि ओबीसी संयोजन समिति आपके संघर्ष में सदैव साथ खड़ा है। मुलाकात करने वालों में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष टिकेश्वर साहू, जिला प्रभारी समारू सिंहा,भखारा ब्लॉक के अध्यक्ष षडानंद साहू मगरलोड के अध्यक्ष प्रदीप विश्वकर्मा और जिला कर्मचारी प्रकोष्ठ के अविनाश साहू साथ रहे।