शहर विकास के मुद्द पर विजय ने दी विजय को चुनौती
धमतरी। पार्षद विजय मोटवानी ने विपक्ष की ओर से कहा है कि 5 वर्ष पूर्व जन सेवा का संकल्प लेकर दोनों ही दलों के पार्षद निगम पहुंचे थे लेकिन शहर विकास के दिशा में एक भी नीव का पत्थर नहीं रखा जाना हम सबके लिए दुर्भाग्य जनक कार्य है यदि महापौर के पास विकास का कोई भी विजन रहा होता तो हम सारे विपक्ष उनके साथ जनता के लिए कार्य करने के लिए हमेशा खड़े थे और आज भी उनसे इस विषय पर आमने-सामने होकर बात करने के लिए तैयार है। निगम प्रशासन तथा चुने हुए जनप्रतिनिधियों के बीच में किसी प्रकार का संवाद के साथ ही साथ वालों की समस्याओं पर चर्चा नहीं हो सका और जो दूरियां बनी रही उससे शहर का नुकसान हुआ गौरतलब है कि नगर निगम ने पूरे 5 वर्ष में मात्र तीन सामान्य सभा की बैठक आयोजित किया वह भी कांग्रेस के ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों के द्वारा व्यवाधान उत्पन्न करने के कारण अधूरा रहा है। श्री मोटवानी ने आगे कहा है कि पार्षदगणों को सामान्य सभा की बैठकों से एक्सीडेंटल जनप्रतिनिधियों द्वारा वंचित किये जाने से शहर विकास अवरुद्ध हुआ। जनता सब कुछ देख रही है आगामी चुनाव में निश्चित ही सबक सिखाएगी।