नवनिर्मित केन्द्रीय विद्यालय का प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ
शिक्षा से ही समाज में आता है बदलाव - विधायक श्री अजय चंद्राकर
शिक्षा के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा केन्द्रीय विद्यालय
धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम चर्रा मार्ग पर नवनिर्मित केन्द्रीय विद्यालय भवन का आज मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद महासमुंद श्री चुन्नीलाल साहू, विधायक श्री अजय चंद्राकर, कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अभिभावकगण शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के विभिन्न स्थानों में निर्मित 25 केंद्रीय विद्यालयों का वर्चुअल उद्द्घाटन किया। कुरुद से दो किमी दूर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से एक किलोमीटर दूर पूर्व दिशा की ओर चर्रा में दस एकड़ में 21 करोड़ 2 लाख रुपये से निर्मित भवन का भी लोकार्पण शामिल है।
’कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री चुन्नीलाल साहू ने कहा कि एक ही यह स्कूल क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में मिल का पत्थर साबित होगा। एक ही जिले में दो-दो केंद्रीय विद्यालय का संचालन संभव नहीं था, लेकिन पूर्व मंत्री श्री अजय चंद्राकर अपने कार्यकाल में इसे संभव कर दिखाया। 2017 में कुरुद के कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के भवन में खुले केंद्रीय विद्यालय का आज स्वयं का सुसज्जित भवन बनकर तैयार हो गया है । उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि इस भवन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया गया।
विधायक अजय चन्द्राकर ने ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जो समाज को बदल सकता है। इस दिशा में केंद्रीय विद्यालय तो एक झलक है, क्षेत्र के विकास के लिए अभी और काम करना बाकी है। उन्होंने कहा कि कुरुद को शिक्षा का हब बनाने बहुत आगे तक ले जाना है, जिसके लिए वातावरण बनाए।
कलेक्टर नम्रता गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस स्कूल के बन जाने से क्षेत्र के बच्चों को और बेहतर शिक्षा मिल पायेगी, जिससे वे आगामी दिनां में इस प्रतियोगी युग में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सके। उम्मीद जताई कि नया भवन जितना सुंदर दिख रहा है उतनी ही सुंदर बच्चों की पढ़ाई और उससे उनकी भविष्य भी सुंदर हो। प्राचार्य ग्लोरिया मिंज ने सबका आभार जताते हुए विद्यालय भवन में पानी, बिजली, राष्ट्रीय राजमार्ग में क्रासिंग ओपन करने, सिग्नल लगाने की मांग की। जिस पर विधायक श्री चन्द्राकर ने तत्काल कलेक्टर एवं बिजली विभाग को हल करने निर्देशित किया।