अर्जुनी मे आयोजित शिवमहापुराण कथा मे दर्शन लाभ लेने पहुंचे पूर्व विधायक होरा
धमतरी । ग्राम अर्जुनी मे समस्त ग्रामवासियो द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा मे अपने जन्मदिन 15 अगस्त को कथा स्थल पहुंच कर कथा श्रवण किया एवं कथा वाचक भाठापारा निवासी पंडित तेजस्वी शर्मा का आर्शिवाद भी लिया। कथा श्रवण उपरांत उन्होने ग्रामवासियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रावण मास मे शिवमहापुराण सुनने का बड़ा ही महत्व है । ज्ञानियो ने कहा है कि कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है तथा मन का शुद्धिकरण होता है । प्रत्येक मनुष्य को शिवमहापुराण की सम्पूर्ण कथा श्रवण करना चाहिए । कथा श्रवण से भक्ति एवं शक्ति की प्राप्ति होती है ।
जन्म जन्मांतर के सारे विकास नष्ट हो जाते है । आयोजक समिति द्वारा उनके जन्मदिवस को खास बनाने के लिए केक काटकर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर टिकेन्द्र गजेन्द्र ,अभिमन्यु सिन्हा, धनवेश सिन्हा, लक्ष्मीनारायण सिन्हा , धनंजय केला, डां. चंद्रशेखर सिन्हा, गोविंद केला, तोशण सिन्हा गौरव सिन्हा, देवलाल साहू ,हिमेन्द्र सेन,वेद प्रकाश ,केश कुमार सिन्हा, के अलावा नौ दुर्गा मानस मंडली की समस्त बहनें एवं बड़ी संख्या मे गामवासी तथा आसपास गांवो से आये श्रद्धालुगण उपस्थित थे।