जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस समारोह में अतिथि के रुप में उपस्थित रहे विधायक ओंकार साहू, अम्बिका मरकाम

धमतरी। 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर नगर पंचायत भखारा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर आदिवासी समाज की गौरवशाली संस्कृति, परंपराओं और अमूल्य योगदान को नमन किया गया। कार्यक्रम में धरती आबा बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा आदिवासी समाज हमारी संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हुआ है। समाज के उत्थान, अधिकारों की रक्षा और परंपराओं के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। साथ में आगे उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सिर्फ नाम मात्र के आदिवासी हैं। उनका काम तो हमेशा आदिवासीयों को शोषण और अपमान करने वाला रहा है चाहे आप तमनार और हसदेव का जंगल देख लो वहां लाखों पेड़ों की कटाई कर आदिवासीयों का घर – द्वार उजाडऩे करके आदिवासीयो का शोषण करने में लगे हुए हैं। उन्होंने एक पेड़ मां पूरा जंगल अडानी के नाम पर तंज कसा। सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने अपने वक्तव्य में आदिवासी नायकों के संघर्ष और बलिदान को स्मरण करते हुए आने वाली पीढिय़ों को उनकी विरासत से परिचित कराने पर बल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री की चुप्पी पर नाराजग़ी व्यक्त करते हुए कहा विश्व आदिवासी दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा आदिवासी समाज के लिए कोई बधाई संदेश जारी न करना समाज के लोग के आहत और नाराजग़ी का समय है ।