मोदी जी का दौरा एक प्रधानमंत्री नहीं बल्कि एक पार्टी के प्रचारक के भाँति दिखा- विपिन साहू
धमतरी विगत दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी जी राज्य की राजधानी रायपुर में पधारे थे उनके इस आगमन से जनता को निराशा मिली व उनका आना सिर्फ अपनी कागजी कामों का बखान करना साबित हुआ जिस तरह से उनके उद्बोधन में सिर्फ राज्य सरकार की आलोचना ही दिखी आज हमारी कांग्रेस की सरकार किसानों से धान खरीदी के मामले में पूरे देश में प्रथम स्थान पर हैं वित्तीय वर्ष 2022-23 में करीब अपने लक्ष्य को पार करते हुए राज्य सरकार ने 110 लाख मेट्रिक टन खरीदी की हैं पूरे देश में युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने व बेरोजगारी दर में कमी में हमारा राज्य प्रथम स्थान पर अग्रज है प्रदेश के लगभग हर जिलों में हाट बाजार संचालित है प्रदेश सरकार युवाओं की सहायता हेतु 2500- बेरोजगारी भत्ता दे रही हैं आज प्रदेश में लगभग 65 प्रकार कें लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है जिसमे तेंदुपत्ता भी सम्मिलित है यह सब कांग्रेस सरकार की जमीनी उपलब्धि हैं प्रधान मंत्री जी ने अपने भाषण में सिर्फ राज्य सरकार को कोषा हैं परंतु यह नही बताया की दिल्ली में बैठी उनकी सरकार ने कैसे कैसे विचित्र हथकंडे अपनाये है सरकार के माध्यम से हमारे राज्य के किसानों और जनता को परेशान किया है हमें तो आशा थी की मोदी जी हमारे राज्य को कुछ देकर जायेंगे परंतु उन्होंने सिर्फ राजनीतिक प्रचार प्रसार किया जिसमें वे माहिर है उनके इस दौरे से प्रदेश के भाजपा नेताओं के भी होश उड़े हुए है क्योंकि मोदी का यहाँ आके सिर्फ सरकार को द्वेष देना मानों भाजपा की प्रदेश में गिरती लोकप्रियता और कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को साफ प्रदर्शित करता है आने वाले दिनों में ना जाने हमे कितने निराधार और अर्थहीन बाते सुनने को मिले यह प्रदेश की जनता को समझ आ रहा है आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी पूरी शक्ति के साथ मैदान में उतरेगी और निःसंदेह 2018 से भी बेहतर प्रदर्शन पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.